सुल्तानपुर, दिसम्बर 26 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुछमुछ निवासी सीआरपीएफ जवान कैलाशनाथ दुबे का असम में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को पैतृक गांव लाया गया, जहां शुक्रवार को सीताकुंड घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ बटालियन संख्या 94 में तैनात कैलाशनाथ दुबे असम में ड्यूटी के दौरान अचानक बीमार पड़ गए थे। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार को उनकी यूनिट के इंस्पेक्टर राम प्यारे पार्थिव शरीर को असम से गांव लेकर पहुंचे। बताया गया कि शुक्रवार को दोपहर बाद हथियानाला श्मशान घाट पर सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी द्वारा सलाम...