कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, एक संवाददाता नए साल में रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। असम और पश्चिम बंगाल से भारत के कोने-कोने को जोड़ने वाली नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द ही हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि पीआईबी दिल्ली द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ये ट्रेनें आम यात्रियों को किफायती किराए पर आधुनिक और आरामदायक सफर का अनुभव देंगी। भारतीय रेलवे के अनुसार, गुवाहाटी से रोहतक, डिब्रूगढ़ से लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल व तिरुचिरापल्ली तक नई सेवाएं शुरू होंगी। वहीं अलीपुरद्वार से बेंगलुरु और मुंबई (पनवेल), तथा कोलकाता से तांबरम, आनंद विहार और बनारस तक अमृत भारत एक्सप्रेस चलेंगी। सीपीआर कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ये ट्रेनें आम लोगों के लिए ल...