नई दिल्ली, जून 30 -- असम के मंत्री पियूष हजारिका ने सोमवार को दावा किया है कि एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। हजारिका ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, इस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असम में लोकतंत्र को तारतार करने की कोशिश की। आज उनके कार्यकर्ताओं ने सीएम सरमा पर बोतलों से हमला किया। कल यही गुंडे ग्रेनेड फेकेंगे। कथित हमलावरों को कायर बताते हुए हजारिका ने कहा कि इन लोगों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानूनी और चुनावी दोनों तरीकों से इनको सबक सिखाया जाएगा। हजारिका के इस दावे के बाद बीजेपी नेताओं ने हमले की निंदा की है। वहीं कांग...