सोनभद्र, जून 8 -- घोरावाल। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम भैसवार में चकबंदी में गड़बड़ी की शिकायत किसानों ने रविवार को असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से की। रविवार को किसानों ने उनके वाराणसी स्थित आवास पर पहुंचकर पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला सचिव संजय कुमार यादव, ग्राम इकाई सदस्य शिव पूजन पाल ने ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से अवगत कराया। वहीं घोरावल के भैंसवार में चकबंदी में गड़बड़ी के विरोध में किसानों का धरना रविवार को भी जारी रहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बिरजू कुशवाहा, राजेश कुमार पाल, तेजबली पाल, रामसेवक मौर्य, पारस मौर्य, महेंद्र बियार, राजेंद्र बियार, माता प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...