चतरा, दिसम्बर 22 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री ने असम के नामरूप में प्रस्तावित अमोनिया उर्वरक संयंत्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस खबर से सिमरिया के किसानों के बीच खुशी की लहर देखने को मिली। बन्हे मुखिया सुधीर सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत से देश में उर्वरकों की उपलब्धता बढ़ेगी और किसानों को सस्ती व समय पर खाद मिलने का रास्ता प्रशस्त होगा। इस परियोजना की खबर से सिमरिया क्षेत्र के किसानों में खासा उत्साह देखा गया। किसानों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उर्वरक की कमी और महंगे दामों से उन्हें राहत मिलेगी। समय पर खाद मिलने से फसल की पैदावार बेहतर होगी और लागत भी कम होगी। किसानों ने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में कृषि से जुड़ी और भी योजनाएं धरातल पर उतरेंगी। कार्यक...