संभल, जून 18 -- कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक आयोजित हुई। इसमें जननी सुरक्षा योजना की प्रगति व भुगतान को लेकर चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान डीएम ने असमोली सीएचसी की उपस्थिति पंजिका विधि-विज्ञान प्रयोगशाला भेजने तथा आकांक्षात्मक ब्लॉक में यलो जोन वाले सभी चिकित्साधीक्षकों को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। मंगलवार को समीक्षा बैठक में डीएम ने जन्म पंजीकरण की प्रगति पर चर्चा की और पुरुष तथा महिला नसबंदी को लेकर जरूरी निर्देश दिए। आशा भुगतान को लेकर जानकारी ली। आकांक्षात्मक ब्लॉक असमोली के स्वास्थ्य से संबंधित सभी इंडीकेटर में कम प्रगति मिलने पर सीएचसी असमोली चिकित्साधीक्षक को तत्काल हटाने तथा उपस्थिति पंजिका को विधि-विज्ञान प्रयो...