संभल, सितम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर जसकोली में शनिवार शाम उस वक्त दहशत फैल गई जब बाइक सवारों पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। दीपू और रिंकू बाइक से असमोली से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह पीले तालाब के पास पहुंचे, झाड़ियों से निकला तेंदुआ उनकी ओर झपटा। दोनों किसी तरह बाइक दौड़ाकर गांव पहुंचे और लोगों को सूचना दी। शोर सुनकर ग्रामीण लाठियां लेकर मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ सड़क किनारे तालाब के पास बैठा मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार तेंदुए की गतिविधियां देखने के बावजूद वन विभाग कोई गंभीर कार्रवाई नहीं कर रहा है। उनकी लापरवाही से गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...