संभल, दिसम्बर 23 -- असमोली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। मुबारकपुर बंद गांव में बिना अनुमति किए जा रहे मिट्टी खनन में लगी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके से पकड़कर सीज कर दिया गया। खनन निरीक्षक शिवम कुमार को अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी गईं। जांच के दौरान खनन कार्य में शामिल किसी भी व्यक्ति के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। इसके बाद सभी वाहनों को मढ़न चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। खनन निरीक्षक शिवम कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य स्थानों से भी अवैध खनन की शिकायतें मिली थीं, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही संबं...