संभल, अक्टूबर 29 -- जिले में बुधवार सुबह से शुगर मिलों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया। असमोली के धामपुर स्थित बायो शुगर ऑर्गेनिक मिल और रजपुरा की डीएसएम शुगर मिल में सुबह करीब छह बजे से शुरू हुई छापेमारी देर रात 10 बजे तक भी जारी रही। लगातार 16 घंटे से अधिक समय तक चल रही इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीमें दोनों मिलों के दफ्तरों, रिकॉर्ड रूम और खातों की फाइलों की बारीकी से जांच कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच में वित्तीय लेनदेन और टैक्स संबंधी दस्तावेज खंगाले जा रहा हैं। कार्रवाई के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को मिल परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाहर पुलिस और पीएसी के जवानों का सख्त पहरा लगा हुआ है। मिल के गेट के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभागीय अधिकारी...