मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में असम, बंगाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसी जगहों से छात्र नामांकन लेने पहुंच रहे हैं। ये छात्र निजी कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं और बिना कक्षा किये स्नातक की डिग्री पा रहे हैं। पिछले पांच सालों में ऐसे छात्रों की संख्या 10-15 से 150 तक पहुंच गई है। इसबार भी अबतक 60 से 70 आवेदन स्नातक में नामांकन के लिए पहुंच चुके हैं। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि कोई भी छात्र कहीं दाखिला ले सकता है, लेकिन अगर छात्र बिना कक्षा किये डिग्री ले रहा है तो यह चिंता की बात है। इसके बारे में पता किया जायेगा। सभी कॉलेजों को पहले ही 75 प्रतिशत उपस्थिति मुहैया कराने का निर्देश दिया जा चुका है। कुछ चुनिंदा विषयों में ही लेते हैं दाखिला दूसरे राज्यों से आनेवाले छात्र ...