लोहरदगा, दिसम्बर 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, लोहरदगा में कक्षा दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि व्यक्ति को असफलता से सीख लेकर सफलता पाने के लिए ईमानदारी के साथ प्रयास करनी चाहिए। क्योंकि असफलता ही सफलता का सूत्र है। मैं इसका साक्षात उदाहरण हूं। मैंने दो बार यूपीएससी की परीक्षा में फेल होकर तीसरी बार में सफलता प्राप्त की है। इसके पूर्व भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में मैं असफल होकर इधर-उधर सात वर्षों तक भटकता रहा। तब जाकर मुझे सफलता प्राप्त हुई। आज में इस मुकाम पर आपके सामने खड़ा हूं। दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा की अकसर विद्यार्थी आईएएस, आईपीएस और डाक्टर, इंजीनियर बनने के फेर में अपना बहूमूल्य स...