टिहरी, जून 7 -- भिलंगना ब्लाक के भिलंग पट्टी स्थित सौड़ गांव में विराजमान हुणेश्वर महादेव के मंदिर प्रांगण में भिलंग पट्टी के तमाम ग्रामीणों द्वारा अष्टादश महापुराणों का आयोजन किया गया। शनिवार को समापन के अवसर पर क्षेत्र की हजारों जनता के बीच पूर्णाहुति व कलश यात्रा निकाली गई जिसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। सात समंदर पार अमेरिका के के शिकागो से पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय महंत शांति प्रसाद नौटियाल ने बताया कि प्रवासी व अप्रवासी ग्रामीणों के सहयोग से इन दिव्या महापुराणों का आयोजन संभव हुआ है, वहीं उन्होंने बताया कि इस तरह के महापुराणों से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। आयोजन समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि ग्यारह गांव के हजारों धर्म प्रेमियों की बदौलत इस भव्य अष्टादश महा पुराण का आयोजन संपन्न हो पाया है।...