मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।कुरसंडी पंचायत के बासुदेवपुर स्थित डमरगिरी स्थान परिसर में पौष एकादशी के अवसर पर आयोजित होने वाले अष्टयाम व रामधुनी कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अंजनी चौधरी ने की। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया। 24 घंटा रामधुनी कार्यक्रम, बेहतर कलाकार, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विधि व्यवस्था पर चर्चा की गयी। अध्यक्ष अंजनी चौधरी ने बताया कि 30 दिसंबर से रामधुनी प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर उपेंद्र यादव, मिथुन पोद्दार, कपिलदेव शर्मा, रमन कुमार, सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, संजय शर्मा, संजय चौधरी, नीतीश कुमार, मिथिलेश ठाकुर, सुधीन राम आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...