सिमडेगा, सितम्बर 12 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के समडेगा स्थित दुर्गा पहाड़ी मंदिर परिसर मे दुर्गा पूजा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष विकास साहू की अध्यक्षता में हुई। मौके पर कलश स्थापना से लेकर विजय दशमी तक दुर्गा पूजा का आयोजन धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर स्थानीय बच्चों द्वारा अष्टमी की संध्या धार्मिक गीतों पर नृत्य, नवमी की संध्या पर डांडिया का कार्यक्रम एवं विजय दशमी को रावण दहन और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। वहीं तीन अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन करने का निर्णय लिया गया। वहीं रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम मे चिंता देवी, केशो देवी, क्युम अब्बास, विरेंद्र मिश्रा, रतन बडाईक, सरस्वती बुनकर, मिस्टर पंचम राम व डांसर के रूप दिव्या संगम, मिस पायल को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक मे दुर्गा पुजा के अवसर लगने वाले म...