मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- नोट : बिजली कटौती और आंख मिचौनी के लिए जिम्मेदार अधिकारी से कोट की जरूरत है। क्योंकि दुर्गा पूजा पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश था। - कुढ़नी, मड़वन, मीनापुर व बंदरा में भी बिजली की आंख मिचौनी - दशहरे पर भी बिजली की आंख मिचौनी ने लोगों को खूब झेलाया - विभाग का दावा, सभी फीडर चलता चला, कोई दिक्कत नहीं थी मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के प्रशासन के निर्देश के विपरीत पूरे नवरात्र शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बिजली आपूर्ति बेपटरी रही। गुरुवार को दशहरे के मौके पर भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही। जगह-जगह तार टूटे, एक जगह पेड़ में आग लग गई। हरे पेड़ से तार टकरा रहा था। रात में कहीं फाल्ट पकड़ में नहीं आ सका। मुशहरी फीडर में फाल्ट ने रुलाया। अष्टमी की रात लगभग 10 बजे मुशहरी फीडर ब्रेकडाउन हो...