देहरादून, जून 15 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार की ओर से अषाढ़ महीने की संग्राद कथा-कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। हजूरी रागी भाई नरेंद्र सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द परमेसरि दिता बनां, दुख रोग का डेरा भंना का गायन किया और सेवक परिवार के द्वारा रखे गये श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह ने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी समझाते हैं कि जो जीव परमात्मा का सिमरन नहीं करते और सुख की आस लोगों पर बनाते हैं, उनका जीवन व्यर्थ चला जाता है, हम जैसा कर्म करते हैं वैसा ही हमें फल मिलता है और हमें सदा प्रभु को नजदीक मानकर अपना जीवन अच्छा बनाना चाहिए। महासिचव सरदार गुलज़ार सिंह ने बताया कि सिख सेवक जत्थे की ओर से 22 जून को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास सुभाष रोड में सुबह स...