नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- साल 2025 भारत के लिए मिलाजुला रहा। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत की, वहीं भारत ने एशिया कप में भी कब्जा जमाया। टीम इंडिया टी20 में इस साल कोई सीरीज नहीं हारी, मगर टेस्ट में उनका परफॉर्मेंस निराशाजनक रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें घर पर 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इंग्लैंड में भारत सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था। भारत के इस बेहतरीन साल के बीच पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने उन दो खिलाड़ियों के नाम बनाए हैं जिन्होंने 2025 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से महफिल लूटी है। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बारे में भी बात की है। यह भी पढ़ें- मंधाना के निशाने पर गिल का रिकॉर्ड, क्या 2025 में बन पाएंगी वर्ल्ड नंबर-1? रविचंद्रन अश्विन ने मिस्ट्री स...