नई दिल्ली, अगस्त 28 -- दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया। ब्रिटिश मीडिया में चर्चा है कि वह 'द हंड्रेड' क्रिकेट लीग के अगले सीजन में दिख सकते हैं। इस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि यह अभूतपूर्व कदम होगा और ये दूसरे भारतीय खिलाड़ियों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकता है। चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है और अब वह कह रहे हैं कि वह अब बाहर की अन्य लीग में खेलने के लिए जाएंगे। उनका आईपीएल करियर शानदार रहा है लेकिन हर अच्छी कहानी का एक अंत होता है, और उनकी कहानी यहां खत्म हुई। क्या इसका मतलब यह है कि दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी दूसरे लीग में खेलने के लिए जाएंगे?' आकाश चोपड़ा ने साथ में चाहकर भी आईपीएल नहीं छोड़ पाने की भा...