नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने और देश के युवाओं को टेक्नोलॉजी की दुनिया के लिए तैयार करने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नाइलेट (NIELIT) डिजिटल यूनिवर्सिटी लॉन्च की है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो खासकर उन टेक्नोलॉजी पर फोकस करेगा, जिनकी डिमांड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है। इस पहल से देश के लाखों स्टूडेंट्स को हाई-क्वॉलिटी डिजिटल एजुकेशन तक आसान पहुंच मिलेगी। नाइलेट का उद्देश्य देश के तकनीकी भविष्य को नया आकार देना है और इस लॉन्च से यह अपनी भूमिका को और मजबूत करेगा।डिजिटल एजुकेशन को घर-घर पहुंचाने का नया प्लेटफॉर्म नाइलेट डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म को हाई-क्वालिटी डिजिटल एजुकेशन को लोकतांत्रिक बनाने के लिए डिजाइन किया गया...