अलीगढ़, नवम्बर 7 -- n शिकायत की ताे वीडिओ कर देंगे वायरल n थाने में पीड़िता की मां ने कराई रिपोर्ट दर्ज दादों, संवाददाता। कस्बा दादाें निवासी एक महिला की ओर से थाना दादाें में गुरुवार काे कस्बा निवासी कुछ लाेगाे के खिलाफ अश्लील हरकत व दुष्कर्म के प्रयास का मुकदम्मा दर्ज कराया है। मुकदम्मा दर्ज कराते हुये पीडिता ने बताया। बीते 30 सितम्वर को मैं अपने पति के साथ अपने मायके के गांव थाना कछला जिला बदायूं गयी थी। मेरे घर पर 15 साल की मेरी बेटी व दो छोटे-छोटे बच्चे रह गये थे। उसी दिन रात करीब 12 बजे मेरी बेटी दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रही थी। तभी मोहल्ला के ही रवि पुत्र अतरपाल, पप्पू पुत्र जयप्रकाश, भोजराज पुत्र चन्द्रपाल व एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर दीवार फांदकर मेरे घर में घुस गये। और अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर मेरी बेटी के साथ अश्लील हरक...