वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी, संवाद। तिलभांडेश्वर (भेलूपुर) में गुरुवार को एक महिला से अश्लील हरकत में मनचले की लोगों ने जमकर धुनाई की। मामले पुलिस के पास भी पहुंचा लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही। मामले का वीडियो वायरल होकर अफसरों तक पहुंच गया। फटकार के बाद सक्रिय हुई भेलूपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तिलभांडेश्वर गली से गुरुवार को एक महिला रेवड़ी तालाब की ओर जा रही थी। तभी उसी मोहल्ले के मनचले तनवीर अख्तर ने महिला को पीछे से गलत तरीके से छुआ और अश्लील टिप्पणी करते हुए चला गया। महिला ने अपने परिजनों से पूरी बात बताई। इसके बाद महिला के परिजनों ने तनवीर को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। महिला ने भी कई थप्पड़ रसीद किए। महिलाओं का कहना था कि वह अक्सर ही ऐसी हरकतें करता रहता है। लोगों ने थोड़ी ही दूर स्थित भेलूपुर थाने पर पुलिस स...