मैनपुरी, जुलाई 14 -- अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी गई भयभीत विवाहिता ने फांसी लगा ली जिससे महिला की मौत हो गई। 7 जुलाई की रात हुई इस घटना की रिपोर्ट रविवार को दर्ज कराई गई है। मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम इलाबांस का है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वह गांव से भाग निकला है। एसपी के निर्देश पर एलाऊ पुलिस की दो टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। रविवार की शाम थाने पहुंचे इलाबांस निवासी किशन पाल पुत्र नेकसे लाल ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसका पड़ोसी धर्मवीर उर्फ धम्मू पुत्र श्याम बाबू की उसकी पत्नी से दोस्ती थी। धर्मवीर के पास उसकी पत्नी के अश्लील फोटो थे। ये फोटो धर्मवीर की पत्नी को मिल गए। धर्मवीर की पत्नी पूजा पीड़ित की पत्नी को अक्सर धमकी देती थी कि उसके पति के साथ उसके अवैध संबंध में हैं, जिसके...