गाजीपुर, जुलाई 9 -- गाजीपुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ग्राइन्डर डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को जोड़कर दोस्ती करने और अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसों की वसूली करने वाले को गिरफ्तार किया। कोतवाल दीन दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शहर के नियाजी मोहल्ला निवासी कुणाल पाण्डेय ने रामप्रसाद गुप्ता निवासी नोनहरा को नौकरी दिलाने के नाम पर एक ऐप से जोड़ा। इसके बाद रामप्रसाद को घर बुलाकर मारपीटकर दूसरे लड़के से फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए कहा। मना करने पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा और दस हजार रुपये मांगने लगा। डरकर रामप्रसाद ने पांच हजार रुपये दिए। इसके बाद कुणाल को फुल्लनपुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके खिलाफ पहले भी एक केस दर्ज है। पूछताछ में कुणाल ने बताया कि सौरभ कश्यप निवासी मियापुरा व अन्य साथियों के साथ मिल क...