मथुरा, जनवरी 21 -- वृंदावन,धर्मनगरी में युवतियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले का जल्द पटाक्षेप कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पुलिस अब आरोपियों के गिरेबां तक पहुंच चुकी है और कभी भी पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिये हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रिंस नामक युवक की सोशल मीडिया आईडी से लगातार कई अश्लील वीडियो अपलोड की गई थीं। जिनके वायरल होने के बाद मुख्य आरोपी रिश्तेदारी में फरार हो गया था। वहीं इस मामले में वृंदावन की रहने वाली एक पीड़िता सामने आई। जिसने आरोपी प्रिंस के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। बताते हैं कि वायरल किये गये वीडियो में कई युवतियां और महिलाएं दिखाई दे रही थी, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। चर्चा था कि आरोपी युवक ने अपने मोबाइल फोन से आपत्ति...