फिरोजाबाद, जून 17 -- गाजियाबाद के युवक ने टूंडला निवासी एक युवती को पहले मिलने बुलाया, फिर उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वीडियो को डिलीट करने के लिए अब एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। युवती के भाई ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक द्वारा दर्ज कराए मुकदमा में कहा कि कि दो वर्ष पूर्व उसकी बहन से एक नंबर पर कॉल लग गई थी। इसके बाद देव निवासी मोदी नगर जिला गाजियाबाद उससे बात करने लगा। विगत 28 फरवरी 2025 को देव ने उसकी बहन को शिकोहाबाद के पास बुलाया। वहां से अनजान जगह पर ले गया। जहां उससे छेड़छाड़ करने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...