गंगापार, जनवरी 25 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवक की शादी चार माह पूर्व चित्रकूट जनपद के मऊ थाना अंतर्गत एक गांव में हुई है। शादी के कुछ दिन बाद से ही घूरपुर थाना क्षेत्र का बलापुर निवासी एक युवक उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता है। इस बात को लेकर भुक्तभोगी ने उक्त युवक से ऐसा न करने के लिए कहा तो वह मारपीट कर उतारू हो गया और धमकाया कि अगर अधिक कुछ करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। धमकी से परेशान युवक ने रविवार को पत्नी के साथ घूरपुर थाने पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...