पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी पुत्री का विवाह तय हो चुका है पुत्री के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अश्लील मैसेज भेज कर धमकी दी जा रही है जिसकी जानकारी उसकी पुत्री के द्वारा अपने पिता को दी गई। जब उसने उस व्यक्ति के नंबर पर कॉल लगाकर बात की तो पता चला कि वह नंबर महेश उर्फ करन पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम करोड़ थाना बरखेड़ा का है। थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...