भदोही, सितम्बर 22 -- भदोही, संवाददाता। सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं को देख अश्लील गाना गाना युवक को महंगा पड़ गया। एसपी के आदेश पर दुर्गागंज थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गागंज ने बताया कि राजकुमार यादव निवासी भुड़की थाना ज्ञानपुर पर महिलाओं एवं छात्राओं को देखकर अश्लील गाना गाने, गलत शब्दों और मौखिक बातों का प्रयोग करने का आरोप था। उसकी तलाश की जा रही थी। रविवार को सूचना के बाद उसे दबोचा गया। कहा कि इस तरह के आरोपितों के खिलाफ पुलिस सख्त है। महिलाओं से आह्वान किया कि इस तरह की दिक्कतें होने पर यूपी-112 को तुरंत अवगत कराएं। कार्रवाई करने के साथ ही सूचना को गोपनीय रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...