बदायूं, अक्टूबर 2 -- अश्लील फोटो और वीडियो का उपयोग कर शादी के लिए दबाव बनाने के गंभीर मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर कादरचौक थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता से संदेश लिखा, जब पिता ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील फोटो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो फोटो और वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे, जिसकी वजह से कहीं भी शादी नहीं हो पाएगी। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पीड़ित की भतीजी की शादी के बाद वायरल हुए फोटो‑वीडियो को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित ने बताया कि शादी में आए रिश्तेदारों इब्नेहसन पुत्र सिद्दीक, समीर, साहितल उर्फ छोटू, नेहा और शमशाद ने उनकी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें खिंची थीं। इसके बाद समीर ने उन...