बाराबंकी, जनवरी 19 -- कोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित भाई ने अपनी बहन के ससुराल पक्ष पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। विरोध पर बहन की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। एसपी के आदेश पर रविवार की रात कोठी पुलिस ने चार आरोपी ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी बड़ी बहन 12 साल पहले घर से चली गई थी। वह लखनऊ जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से कोर्ट मैरिज कर ली थी। तभी से उसने व उसके परिवार ने बहन से नाता रिश्ता तोड़ लिया। आरोप है कि कुछ दिनों से उसके ससुरालीजन तीन लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं। इससे इनकार करने पर आरोपियों ने उनके फोन पर अश्लील फोटो और वीड...