लखनऊ, अगस्त 24 -- हुसैनगंज में बीए की छात्रा ने अश्लील टिप्पणी और वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर फांसी लगाई थी। यह आरोप लगा छात्रा के पिता ने रविवार को आरोपी मोहित, उसके माता-पिता और बहन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। हुसैनगंज स्थित घर में 21 अगस्त को देर रात छात्रा ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में रविवार को छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि मोहित नाम का युवक उनकी बेटी को कुछ समय से परेशान कर रहा था। मोहित छात्रा से फोन पर ही छींटाकशी भी करता था। छात्रा ने इस बारे में परिजनों को बताया था। छात्रा का भाई व बड़ी बहन शिकायत लेकर मोहित की मां के पास गए थे। आरोप है कि मोहित के पिता कन्हैया लाल तिवारी, उसकी मां संतोष तिवारी और बहन खुशबू ने उन लोगों के साथ गाली-गलौज की थी। इसके बाद वह लोग रोज छात्...