कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह दुकान गई थी। आरोप है कि इस दौरान सचवारा गांव निवासी युवराज कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार उर्फ चौबे टेलर वहां पहुंचा व उसे देखकर अश्लील कमेंट करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसे पीट दिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। घटना की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...