मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- गांव जौली में मोबाइल दुकान संचालिका के साथ अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की। वहीं मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी महिला ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ घर के सामने मोबाइल रिपेरिंग की दुकान चलाती है।गांव का ही व्यक्ति उसपर गलत निगाह रखता है। तथा रास्ते में आते जाते अश्लील टिप्पणी करता रहता है। गुरुवार की देर शाम जब आरोपी दुकान के सामने से अश्लील टिप्पणी करता हुआ निकला तो पीड़िता ने इसकी शिकायत पति से की जब विरोध करने पर आरोपियों ने इकट्ठा होकर घर पर चढ़ाई कर दी और पीड़िता के बाल पकड़ कर सिर दीवार में मारा तथा पति के साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर आये पड़ोसियों ने पीड़ितों की जान बचाई...