बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा के गौरा बाबा मंदिर गेट के पास अश्लील गाने गाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे सूचना मिली कि गौराबाबा धाम के सामने नरैनी रोड पर एक युवक सड़क किनारे खड़ा होकर आने-जाने वाली महिलाओं को देखकर अश्लील भोजपुरी गाने गा रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम 25 वर्षीय अरविंद पुत्र जानकी निवासी कस्बा अतर्रा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। मामले की जांच उपनिरीक्षक मणिशंकर मिश्र कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...