बगहा, जनवरी 24 -- मैनाटाड़। एक प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, पंडालों व चौक चौराहों पर मां सरस्वती की पूजा के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को अश्रूपूरित नेत्रों के बीच किया गया। इस दौरान हंस वाहिनी की जय, मां सरस्वती की जय, वर दे वीणा वादिनी की जय आदि के उदघोष से सारा वातावरण गूंजता रहा। पूजा पंडालों से विसर्जन का काम दिन के ग्यारह बजे से ही शुरू हो गया। गाजे बाजे के साथ छात्रों की टोली अबीर गुलाल उड़ाते हुये मां की जयकारा लगाते रहे। युवकों ने बाजे रे पायलिया, माई हो तनी आ जईब आदि भक्ति गीतों पर युवक थिरकते रहे। मौके पर वसंतोत्सव का भी आयोजन किया गया। विसर्जन के समय शांति व्यवस्था के लिए मैनाटाड़, मानपुर, पुरूषोत्तमपुर, इनरवा और भंगहा थाने के थानाध्यक्ष सदलबल मुस्तैद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...