पटना, सितम्बर 7 -- उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के हजरत बल दरगाह में शिलापट्ट पर उत्कीर्ण अशोक स्तंभ के चिह्न को ताड़े जाने की घटना की भर्त्सना की है । उन्होंने कहा कि यह घटना केवल अशोक स्तंभ का राजचिह्न खंडित करने की नहीं है, बल्कि भारत की अस्मिता पर प्रहार है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि धार्मिक मान्यता की आड़ में कट्टरपंथी सोच के लोगों ने भारत की संप्रभुता को चुनौती देने का प्रयास किया है। दुनिया का कोई भी मत 'राष्ट्रधर्म' की अवमानना कर 'धार्मिक पहचान' की अभिव्यक्ति करना नहीं सिखाता है। इसलिए यह घटना पूरी तरह से उन्मादी तत्वों द्वारा देशद्रोह की मंशा से प्रेरित घटना है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। इनके नेता चाहे राहुल गांधी हों या फारुख और उमर अब्दुल्ला हों, बार-बार अपने हाथो...