पटना, दिसम्बर 30 -- पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित फ्लैट में मंगलवार को युवक कुलदीप कुमार झा (30) ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह दरभंगा कर्जापट्टी कमतौल रहने वाला था। पटना में ऑटो चलाता था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक ने प्रेम विवाह किया था। पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पीरबहोर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानेदार ने बताया कि पुलिस मौत के कारण का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है। कुलदीप झा परिवार के साथ अशोक राज पथ स्थित दीप गंगा कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में रहता था। परिजनों ने मंगलवार की सुबह छह बजे उसे देखा था। कमरे में जाने के बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। दोपहर दो बजे तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिवार वालों को अनहोनी की आशंक...