पटना, सितम्बर 21 -- बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने जदयू के सीनियर मंत्री अशोक चौधरी द्वारा 2 साल में 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति जुटा लेने के प्रशांत किशोर के आरोपों पर पार्टी की तरफ से जवाब मांग लिया है। अशोक चौधरी को नीतीश का बहुत करीबी नेता माना जाता है और चौधरी खुद को सीएम का मानस-पुत्र भी कहते हैं। खुद नीतीश भी कई बार अशोक चौधरी से अपने गहरे संबंधों को खुले तौर पर दिखा चुके हैं। ऐसे में नीरज का बयान संकेत है कि नीतीश ने प्रशांत के आरोपों को गंभीरता से ले लिया है और चौधरी की सफाई सुनना चाहते हैं। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि प्रशांत के आरोपों पर अशोक चौधरी को पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्हें तमाम आरोपों पर बिन्दुवार जवाब देना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी को चौध...