नई दिल्ली, जनवरी 13 -- गुजरे जमाने की आइकॉनिक फिल्म हावड़ा ब्रिज के डायरेक्टर शक्ति सामंत के बेटे आशिम ने मूवी से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें एक पॉडकास्ट के दौरान बताईं। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म के लीड एक्टर्स मधुबाला और अशोक कुमार ने शुरुआत में उनके पिता से पैसे नहीं लिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के एक सीन के बारे में भी बताया जिसमें मधुबाला का स्कार्फ अशोक कुमार के होठों को छूता है। उस वक्त सेंसर बोर्ड ने इस सीन को भी सेक्सी मानकर काट दिया था।फिल्म के लिए लिया 1 रुपया शक्ति सामंत के बेटे आशिम हिंदी रश को मधुबाला और अशोक कुमार को उस फिल्म के लेने के बारे में बता रहे थे। वह बोले, 'जब मेरे डैड ने उनके कैरेक्टर के बारे में बताया तो वह बहुत हंसी, वह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। उन्होंने पूरी कहानी सुनी भी नहीं। अपना कैरेक्टर सुना और फ...