वाराणसी, दिसम्बर 17 -- वाराणसी। भारतेंदु भवन में भारत भारती परिषद की साधारण सभा सोमवार को निर्वाचन अधिकारी अत्रि भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। इसमें अशोक बल्लभ दास अध्यक्ष और डॉ. रचना अग्रवाल, गौरव अग्रवाल एवं श्रवण अग्रवाल उपाध्यक्ष निवार्चित हुए। इसके अलावा प्रधान सचिव राकेश तिवारी, सचिव जयशंकर जय, जनसंपर्क अधिकारी दीपेश चन्द्र चौधरी, साहित्य सचिव कवीन्द्र नारायण, पराग बाल सभा सचिव विश्व प्रकाश अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव रविशंकर सिंह (भारतेन्दु भवन), समाज सेवा सचिव बृजेश चन्द्र पाण्डेय निर्वाचित हुए। अमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हीरालाल, देवांग अग्रवाल, डॉ. शशिकांत दीक्षित, डॉ अनुराग टंडन, डॉ. नीरज खन्ना, विजय चंद पांडेय, सचिन मेहरोत्रा, रवि शंकर सिंह, सियाराम मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए। आदेश अग्रवाल एवं नित्या अग्रवाल को आय-व...