हाथरस, दिसम्बर 22 -- मुरसान। डीएलपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में सोमवार को स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साउथ एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स 2025 के चैंपियन एवं गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. प्रोफेसर स्वंतेन्द्र सिंह , सरस्वती डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डीपी यादव व राकेश बाबू तथा आईपीएसएल क्रिकेट लीग के प्रसिद्ध खिलाड़ी अंकित तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के डायरेक्टर रणवीर पाठक के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर अनुराग पाठक ,डीन सुमित पाठक, प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा एवं उप-प्रधानाचार्य सीपी सिंह उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स वीक के प्रथम दिन मुख्य खेल के रूप में स्पोर्ट्स इंचार्ज शिवम रावत व कोऑर्डिनेटर विक्रम सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ...