जौनपुर, अगस्त 28 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद सुइथाकला ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह का चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए हुआ है। इनके चयनित होने पर शिक्षकों, शुभचिन्तकों और क्षेत्र में खुशी। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, कर्तव्यनिष्ठा, कठिन परिश्रम, समर्पण एवं बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए इनका चयन राज्य पुरस्कार के लिए किया है। सतीश ने अपने स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में में सिरकत करने के लिए प्रेरित किया। जिसकी बदौलत बच्चों ने कामयाबी भी हासिल की। इस उपलब्धि पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, बीईओ आनंद प्रकाश सिंह, गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह...