रुडकी, जनवरी 29 -- उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) अमित कुमार से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने अशासकीय शिक्षकों से जुड़ी लंबित समस्याओं के समाधान की मांग भी उठाई। पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर बताया कि लंबे समय से अशासकीय शिक्षकों के चयन और प्रोन्नत वेतनमान के कई प्रकरण लंबित पड़े हैं। इससे शिक्षकों को आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड योजना की प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर भी चिंता जताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...