देहरादून, जनवरी 12 -- अनुदान की मांग लेकर उत्तराखंड के अशासकीय वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धन-शिक्षक संघ ने सोमवार को परेड ग्राउंड से सीएम आवास कूच किया। हालांकि पुलिस ने इस दौरान उन्हें अभिषेक टावर के पास ही रोक लिया। उन्होंने वहां अधिकारियों को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी भी दी। सुबह अशासकीय वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्याला प्रबंधक शिक्ष्ज्ञक संघ से जुड़े लोग प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुसाईं के नेतृत्व में परेड ग्राउंड के बाहर जमा हुए। वहां से कनक चौक होते हुए रैली के रूप में वे सीएम आवास को निकले। लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। विजेंद्र गुसाईं ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों का समाधान नहीं किया, तो 26 जनवरी बाद सभी वित्त विहीन विद्यालय धरना प्रदर्शन और आंदोलन पर उतरेंगे। । इस दौरान...