गंगापार, जनवरी 13 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अब खेल को दोयम दर्जे में नहीं रखना चाहिए बल्कि खेल विधा में युवाओं का कैरियर के रूप में मार्ग प्रशस्त है। खिलाड़ियों को बढ़ चढ़कर अपने प्रिय खेल में भरपूर प्रदर्शन करना चाहिए। इन खेलों में क्रिकेट का अपना अलग महत्व है। उक्त बातें उग्रसेनपुर के जिला पंचायत इंटर कालेज खेल मैदान में उग्रसेनपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्व राहुल प्रताप सिंह कैश मनी क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत पहले सेमी फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हुए गुलाब चंद्र यादव ने कही। सेमीफाइनल का मैच वरहद सुपर किंग रानीगंज प्रतापगढ़ बनाम अशरफ़ ब्रदर्स मिया का पूरा के बीच निर्धारित 20 ओवरे का खेला गया। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए तेजस वरहद सुपर किंग रानीगंज प्रतापगढ़ ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 124 रन बन...