अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- जलालपुर, संवाददाता। खंड विकास अधिकारी की कथित उदासीनता के चलते क्षेत्र पंचायत के तहत हो रहे निर्माण कार्य में ठेकेदारों की ओर से कराए जा रहे नाली, सड़क, इंटरलॉकिंग समेत अन्य निर्माण कार्यों में जमकर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। मानकों को ताक पर रखकर घटिया गुणवत्ता का कार्य कराए जाने से सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लग रहे हैं। जलालपुर ब्लाक के अशरफपुर मजगवा स्थित राजाराम डिग्री कॉलेज के पास कराए जा रहे सड़क इंटरलॉकिंग कार्य में भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार होती दिखाई दे रही हैं। मौके पर इंटरलॉकिंग का कार्य सीधे मिट्टी पर ही सफेद बालू डालकर पूरा कर दिया गया। जबकि मानक के अनुसार सड़क को पहले समतल कर पत्थर के बोल्डर बिछाए जाते हैं, उसके बाद बालू डालकर इंटरलॉकिंग कराई जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार ...