अयोध्या, सितम्बर 6 -- मवई, संवाददाता। संक्रमण की चपेट में आए मवई ब्लॉक क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला गांव में हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया। सीएमओ डा. सुशील कुमार बालियान के निर्देश पर आयोजित कैम्प में कुल 102 मरीज पहुंचे। इसमें 79 की जांच की गई। जांच में देवा (नौ) पुत्र धर्मेंद्र की मलेरिया व टाइफाइड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि दो दिन पूर्व किट की जांच में डेंगू पॉजिटिव आए तीनों मरीजों का सैम्पल लेकर डेंगू एलाईजा जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मवई ब्लॉक क्षेत्र में कल्याणी नदी की कछार पर बसे गांवो को संक्रामक रोगों ने अपने गिरफ्त में लेना शुरु कर दिया। तकिया गांव से शुरु संक्रमण सरजू पुरवा कुशहरी के बाद अशरफपुर गंगरेला गांव तक फैल गया। गांव में दर्जनों लोग विचित्र प्रकार के बुखार की चपेट में आ गए। कई लोग की हालत गंभीर होने पर परिजन ने बा...