गंगापार, नवम्बर 6 -- तहसील स्तरीय गीत संगीत के कार्यक्रम में अव्वल रहे राम प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे तो शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्कूली बच्चों व संगीत शिक्षक को बधाई दी। इस मौके पर मौजूद रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शिव प्रकाश पाठक ने कहाकि उनके कालेज के शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है। कुछ दिन पूर्व प्रदेश स्तरीय खेलकूद के आयोजन में खिलाड़ी बच्चों को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ था। अब पकरी सेवार बाजार के जेपी सुपर पैलेस में आयोजित दो दिवसीय तहसील स्तरीय गीत संगीत प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त कर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर राजनारायण, बृजबली, शिवपूजन, ओमप्रकाश तिवारी, आसुतोष, विजयशंकर सिंह, आशीष पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...