बगहा, जनवरी 22 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर में संचालित अवैध एवं फर्जी नर्सिंग होम, क्लीनिक संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया। बाद में वे वहीं पर धरना पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक शिथिलता के चलते नरकटियागंज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध नर्सिंग होम एवं क्लीनिकों की बाढ़ आ गई है। लगातार मरीजों की मौतें हो रही हैं लेकिन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे झोला छाप डॉक्टरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। दलाल एवं बिचौलिए मरीजों को बहला कर इन अवैध अस्पतालों में ले जाते हैं। यह खेल यहां कई वर्षों से चल रहा है। मुख्तार मियां, मो नुरालम,रामबाबू, विक्की राम, ओमप्रकाश गोंड, मु सुमित्रा गोंड एवं हरेंद्र गोंड आदि...