फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- पलवल। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियान के दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने 12 सितंबर को हथीन मोड़ के पास से आरोपी प्रिंस को पकड़ा। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और पलवल के सल्लागढ़ में रह रहा था। तलाशी में उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसके बारे में वह कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका। पुलिस ने कट्टा और मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज किया और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...